My Devil President - 2

  • 513
  • 231

अगली सुबह अथर्व अपने डाइनिंग टेबल मे बैठे ब्रेकफास्ट कर रहा था| उसका चेहरा काफ़ी सीरियस लग रहा था जिससे वो और भी हैंडसम लग रहा था |तभी उसका असिस्टेंट आ गया और सिर झुकाते हुए कहा, " प्रेसिडेंट जेट रेडी है"अथर्व ने हा मे सिर हिलाया और बाहर आ गया तो रोबिन भी उसके पीछे पीछे आ गया | अथर्व सीधा अपने कार मे बैठ गया और रोबिन पैसेंजर सीट मे तो ड्राइवर ने भी कार एयरपोर्ट की तरफ भगा दी |अथर्व अपने लैपटॉप मे कुछ कर रहा था उसकी आँखे इस वक्त झील जैसी शांत थी पर उसके