अथर्व रस्तोगी जिसकी बस पर्सनालिटी ही अट्रैक्टिव है पर उसका दिल एक पत्थर से कम नहीं था उसकी उम्र लगभग तीस साल की थी पर वो अपने उम्र से कम ही लगता था छेह फ़ीट चार इंच का ये अथर्व जिसमे कोई इमोशंस ही नहीं था उसकी मुक्युलर बॉडी और पैसो की करोड़ो लड़किया दीवानी थी उसकी ब्लू आईज किसी को भी हाइपनौटाइज़ करने के लिए काफ़ी है पर उसकी वही आंखे किसी को हार्ट अटैक दिलाने के लिए भी काफ़ी है अथर्व रस्तोगी को पूरी दुनिया जानती है उसका नाम ले कर कइयों ने अपना उल्लू सीधा भी किया