यूवी की बात सुन कर गीतिका चौक जाती है और बोलती है, "इतनी रात में कहा जाना है ????तब यूवी बोलता है, "जहां मैं ले कर जा रहा हूं "।तब गीतिका बोलती है, "और आप मुझे कहा ले कर जा रहे हैं"।तब यूवी बोलता है, "वो मैं क्यों बताऊं "।चलो अब जल्दी से उठो और अपने बाल ठीक करो और मुंह धो लो "।उसके बाद गीतिका अपने बालों को ठीक करती है और मुंह धो कर विराट के साथ छत पर आ जाती है। विराट छत के रास्ते से गीतिका को नीचे ले कर आता है और अपनी बाइक पर