अरे फरीदा, जल्दी करो, कबसे यह बदल गरज रहे है। अगर बारिश हो गई तो यूं सूट टाई पहनकर मुझे घर में ही घूमना पड़ेगा। ट्रैफिक में फंसकर अगर देर हो गई तो मोहतरमा, मै तो पहली मुलाकात में ही आउट हो जाऊंगा।आखिर फर्स्ट इंप्रेशन तो बढ़िया होना चाहिए।" साजिद ने इत्र छिड़कते हुए अपनी बेगम फरीदा से कहा।" जी , मुझे लगता है , मै वहां आकर क्या करूंगी? आपके दफ्तर के लोग है। नए बॉस है। अगर मेरा आना जरूरी न हो तो क्या मैं घर पर ही ठहर जाऊं?" फरीदा ने बुझे स्वर में पूछा। यह सुनते