अब आगे,सिद्धार्थ और नितिन रेस्टोरेंट आ गए । उन्होंने अपने लिए आर्डर किया और वही बैठे अपने आर्डर का वेट करने लगे ।इधर कोमल भी जस्ट सामने वाले कैफ़े से प्रिंट निकलवाने आयी थी । " भईया क्या हुआ ? कितना टाइम और लगेगा," कोमल ने पूछा ।"मैडम पता नहीं पर मुझे लगता है की इनक खत्म हो गया टोंनर का, " उस लड़के ने कहा ।"तो आप दूसरा टोंनर डाल लीजिये ना," कोमल ने सुझाव देते हुए कहा ।"मैडम हमने मंगवाया है, वो लेकर आता होगा तब तक आप सामने वाले रेस्टोरेंट मे वेट कर लीजिये," उस लड़की ने