पाठकीय प्रतिक्रिया –यशवंत कोठारी

  • 288
  • 66

पाठकीय प्रतिक्रिया –यशवंत कोठारी  -------------------- इनविजिबल इडियट –प्रभाशंकर उपाध्याय, भावना प्रकाशन दिल्ली पेज -160 मूल्य -300 रूपये  वरिष्ठ व्यंग्यकार प्रभाशंकर उपाध्याय का नया व्यंग्य संकलन इनविजिबल इडियट नाम से आया है,इस के पहले उनके चार व्यंग्य संकलन व एक व्यंग्य उपन्यास आया है.  इस किताब में उनके ४४ व्यंग्य संकलित हैं. कुछ शीर्षक है –मातम पुरसी और रुदन कला,सीधा हाथ का उल्टा चक्कर, साहित्य का आधुनिक गुरु, तीन दिन का राम राज, सपने वाली बेगम, अंगद के पांव आदि.  गाय और किसान एक प्रश्नोत्तरी एक अद्भुत आलेख है जो बेहद नाजुक विषय पर लिखा गया है, गम शुदा सरकार भी