जीवन एक खिलौना हैं l पल में हसना रोना हैं ll सदाक़त की राह पर चल l अच्छे कर्मो को बोना हैं ll सोचा मत कर भाग्य में l जो लिखा है वो होना हैं ll सुख दुःख का बिछौना l ढाई किलो को ढोना हैं ll एक दिन आएगा की l सदा के लिए सोना हैं ll १६-३-२०२५ जिंदगी की अनकही दास्तान अनकही रहने दो l दर्द एकतरफ़ा मोहोब्बत का अकेले ही सहने दो ll रोज रोज बार बार एक ही सवाल ना पूछा करो l ना बुलाओ कोई यू खामोशी का चौला