भाग - 3 दूध का क़र्ज़ नोट - अभी तक आपने पढ़ा कि तनूजा अमेरिका गयी वहां एयरपोर्ट पर उसका प्रेमी कृष उसे रिसीव करने आया था . तनु को होटल ड्राप कर उसने कहा कि शाम को आ कर उसे गोल्डन गेट की सैर कराएगा . अब आगे पढ़ें … कृष के जाने बाद तनु ने रूम सर्विस को फोन कर कहा “ मैं बहुत थकी हूँ ,मेरा लंच रूम में सर्व कर दें . “ और फोन रख दिया शाम को कृष आया तब दोनों कार से गोल्डन गेट के लिए निकल पड़े