भाग -1 दूध का क़र्ज़ एक दिन जब तनुजा ने अपने घर फोन किया , उसके पापा ने फोन उठा कर कहा “ हाँ बेटा , बोल कैसी चल रही है तेरी पढ़ाई ? “ “ वो सब ठीक है , मुझे आपलोगों को एक खुशखबरी देनी है . “ “ हाँ बेटा जल्दी से बोल क्या है वह गुड न्यूज़ ? “ “ उंहूं , ऐसे नहीं . मम्मी को भी बताएं