नल व नील ने समुद्र पर पुल बनाया था।असल मे धनुष कोटी से लंका तक सात टापू है।इनको आधार के रूप में इस्तेमाल किया गया था।पुल बनाने के लिये पूरी वानर सेना लगी थी।पुल बनाने के लिये लकड़ी, पत्थर व अन्य सामग्री का उपयोग किया गया था।समुद्र पर पुल का निर्माण कराने के लिये पूरी सेना लगी थी।और अथक प्रयास के बाद आखिर मै समुद्र पर पुल का काम पूरा हो गया था।यायाऔर इस पुल का उपयोग करके सेना ने समुद्र को पार किया और लंका जा पहुंची थी।और यह खबर लंका पहुंच गई।मंदोदरी घबरा रही थी।"हमे युद्ध कब शुरू