Hello guys आप सब कैसे हो।I hope you will be healthy. वैसे आप सभी को मेरी story बोरिंग लग रही होगी लेकिन कोई नहीं क्योंकि कहानी में ट्विस्ट बाद में ही आता है। चलिए अब story कि ओर चलते हैं।रश्मि ने रोते हुए राहुल को हग कर लिया।रश्मि को रोता देख राहुल ने कहा: क्या हो गया तुम्हें जो तुम इस तरह से रो रही हो। फिर राहुल रश्मि के कान के पास आकर कहता है: मुझे तो ऐसा लगता है कि शायद तुम्हें आज स्कूल नहीं जाना। स्कूल का नाम सुन रश्मि और जोरो से रोने लगी। रश्मि को ऐसे रोता देख