तेरे इश्क में हो जाऊं फना - 5

  • 978
  • 333

शहर का सबसे महंगा होटल – एक खतरनाक रात तूफ़ान से पहले की शांतिहोटल का माहौल अब पूरी तरह बदल चुका था। जहाँ कुछ देर पहले लोग हंसी-मजाक कर रहे थे, वहीं अब उनकी आँखों में अनजाना सा डर था। हर कोई जानता था कि कुछ बड़ा होने वाला है।दानिश ने अपने गिलास को धीरे-से उठाया, एक आखिरी घूंट लिया और फिर उसे टेबल पर रख दिया। उसने अपने भाई कबीर की ओर देखा, जो अभी भी उत्साह से भरा था लेकिन उसके चेहरे पर हल्की बेचैनी थी।"कबीर," दानिश ने धीरे से कहा, "आज की रात तुम्हारे लिए एक इम्तिहान होगी।