रूह से रूह तक - चैप्टर 12

  • 636
  • 261

जैसे ही प्रोफेसर रणवीर ने पढ़ाना शुरू किया, पूरी क्लास ध्यान से सुनने लगी। कॉलेज का पहला दिन होने के बावजूद माहौल काफी अनुशासित और दिलचस्प था। ईनाया और अर्निका भी पूरे मन से लेक्चर में मग्न थीं।बीच-बीच में, अंशुल मुस्कान के साथ ईनाया की ओर देख लेता, जबकि रिया बार-बार अपने फोन पर नजर डाल रही थी।कुछ देर बाद, प्रोफेसर ने किताब बंद कर दी और बोले, "आज के लिए इतना ही। मैं चाहता हूँ कि आप सब लाइब्रेरी जाकर अपने विषय से जुड़ी और जानकारी हासिल करें। और हाँ, दोस्त बनाइए, क्योंकि मेडिकल की यह यात्रा आसान नहीं