विक्की और संजना की शादी आज है और और का एक साथ हल्दी भी होने जा रहा है।सारी लेडिज पीले रंग का साड़ी,सूट, गाऊन, लहंगा पहन कर सब एक साथ पहुंच गए और इधर विक्की के साथ बाकी सब ने पीले रंग का कुर्ता पायजामा पहना था।सब हंसी मज़ाक कर रहे थे।डिजे में शादी वाले गाना बज रहे थे।आखिर विक्की ने अपने दिल को समझा दिया कि वो अब नैना के लिए नहीं बल्कि संजना के लिए धड़कने के लिए मजबूर हो जाएगा।फिर सारा, सपना सब डांस करने लगी।विक्की भी खुब डांस करने लगे और साथ में संजना को भी