Hello guys आप सभी कैसे हो I hope आप सभी अच्छे होंगे।चलिए आगे बढ़ते है story की ओर रश्मि तैयार होकर स्कूल के लिए चली जाती है।स्कूल जाते समय रश्मि देखती है कि सभी लोग उसे ही देख रहे हैं और हंस भी रहे हैं।रश्मि उन सब पर ध्यान नहीं देते हुए स्कूल चली जाती है।स्कूल जाकर रश्मि देखती है कि यहां पर भी सभी उसे देख कर हंस रहे है।रश्मि उन पर ध्यान नहीं देकर क्लास में चली जाती है।क्लास में जाकर रश्मि अपनी सीट पर आकर बैठ गई तभी उसके पास नेहा (जिसने रश्मि की video बनाई)आती है और रश्मि