भारत उपमहाद्वीप में सनातन नववर्ष नव संवत्सर का बहुत महत्व है प्रथम सनातन नव संवत्सर का शुभारंभ ही ब्रह्मांड कि अधिष्ठात्री देवी नारी शक्ति आराधना से होता है साथ ही साथ इसी नौरात्री कि अवधि कि नौमी को सनातन के आराध्य भगवान राम का जन्म दिन आता है चारो तरफ प्रकृति कि सुन्दर मनोहर छटा तो बागों में फलों के राजा आम के बौर सुबह पुष्पो कि सुगंध कोयल कि मधुर वान पल प्रहर के खेतो में फसलें तैयार किसान कि आशाओं का विश्वास कुल मिलाकर सर्वत्र प्रसन्नता का वातावरण नवसवंत्सर का शुभारंभ 30 मार्च -2025 से हो रहा है