मेरी प्रेम कहानी

  • 1k
  • 342

कहानी मेरी है और यह कहानी जब शुरू होती है जब मेरा बीए का पेपर था और मुख्य पेपर देकर घर आ रहा था दिलशाद गार्डन मेट्रो को उतरा था ना वहां से शुरू होती है तब मैं रास्ता भूल गया थाउसके बाद मुझे समझ नहीं आ रहा था कि किधार कैसे जाऊं और इसी बीच मुझे वो दिख गई, उसे देखने के बाद मैं अपने घर चला गया, किसी तरह मैं घर पहुंचा और मुझे काफी समय लग गया और घर पहुंचते पहुंचते मैं उसके बारे में सोचता रहा, रात काफी हो गई थी, मुझे नींद नहीं आ रही