इश्क दा मारा - 78

  • 1.6k
  • 714

गीतिका यूवी की तरफ देखने लगती है। तब गीतिका की बुआ जी बोलती है, "मगर इसे डॉक्टर के पास ले कर क्यों जाना है ?????तब यूवी बोलता है, "ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, वो बस यू ही चेक अप के लिए ले कर जा रहे हैं"।तब गीतिका बोलती है, "कैसा चेक अप ????तब यूवी बोलता है, "नॉर्मल है तुम परेशान मत हो "।तब गीतिका के फूफा जी बोलते हैं, "मैं यूवी के साथ गीतिका को ले कर जा रहा हूं"।तब मीरा बोलती है, "इसे थोड़ा आराम तो करने दीजिए "।तब यूवी बोलता है, "घर आ कर आराम कर