भाग –4 Strict Parents अपने पापा की बात सुन के मीठी की आँखों मे से आंसू बहार आने ही वाले होते है की वो उसे पोछ देती है... ऐसा करते हुए किंजल उसको देख लेती है... उसको मीठी के लिए काफी बुरा लगता है। तनुश्री जी कुछ याद करते हुए - संस्कारी तो वो भी थी लेकिन के किया उसने... हमारी नाक के निचे से ही... इतना बोलने के साथ ही उनके आँखों में आँशु आ जाते है यह देखके मीठी जल्दी से अपनी दादी के पास जाती है और उनके आंसू पोछते हुए कहती है - दादी... दादी आप परेशान ना हो।