अधुरी मोहब्बत

  • 1.2k
  • 456

"एक अधूरी मोहब्बत की खूबसूरत कहानी"रवि और सिया की कहानी किसी सपने से कम नहीं थी। दोनों की मुलाकात कॉलेज के पहले दिन हुई थी। रवि एक सीधा-साधा लड़का था, जिसे किताबों और कविता लिखने का शौक था, जबकि सिया एक चंचल और खुशमिजाज लड़की थी, जिसे जिंदगी को खुलकर जीना पसंद था।धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती गहरी होती गई। सिया को रवि की कविताएँ बहुत पसंद आती थीं, और रवि सिया की मुस्कान का दीवाना था। दोस्ती कब प्यार में बदल गई, दोनों को पता ही नहीं चला। रवि की दुनिया सिया के बिना अधूरी लगने लगी, और सिया के