Hello guys I hope आप सभी अच्छे होंगे।चलिए बढ़ते हैं story की तरफ हिना, आशा की तरफ जाने लगती है और तभी हिना देखती है कि अन्कित उसके सामने से आ रहा है।अंकित को देख कर हिना की heartbeat बढ़ने लगती है। अंकित और हिना दोनों ही एक-दुसरे को देख रहे थे। दोनों का ही eye contact हो रहा था लेकिन दोनों ही एक-दुसरे पर से नजर नहीं हटा रहे थे क्योंकि उन दोनों को ही पता था कि ये मौका शायद अब आगे उन्हें नहीं मिलेगा। दोनों एक-दूसरे के साइड में से निकल जाते हैं क्योंकि उन दोनों को अपनी-अपनी limits पता