Hello guys I hope आप सभी अच्छे होंगे।वैसे मुझे ये बात आपको पहले ही बता देनी चाहिए थी लेकिन कोई नहीं अब बता देती हूं।मेरी ये story काल्पनिक है। मेरा मकसद किसी को ठेस पहुचाना नहीं है।चलिए अब आगे बढ़ते हैं story की ओर राहुल गुस्से से घर की ओर निकल जाता है और रश्मि वहीं Play ground में घुटनों के बल बैठ कर रोने लगती है। उसे विक्की पर गुस्सा आ रहा होता है और वो गुस्से में बोलती है: विक्की तुम्हें तुम्हारी इस गलती की सज़ा मिलकर रहेगी। रश्मि कुछ देर तक वहीं बैठे बैठे रोती रहती है। कुछ देर बाद रश्मि