सम्राट अपनी केबिन में बैठा हुआ कुछ लीगल पेपर्स चेक करने में बिजी था । डोर knock होने के आवाज से वो एक बार नजर उठा कर दरवाजे की तरफ देखा और "कम इन"कहते हुए वापस से नजर फाइल पर टिका दिया। कुछ मोमेंट्स के बाद किसी की गहरी नजर अपने ऊपर महसूस कर वो नजर उठाकर देखा तो ब्लैक प्लाजो और रेड क्रॉप टॉप पहने संजना दरवाजे के पास टिकी हुई खड़ी थी । और उसे ही देखे जा रही थी । एक पल के लिए उसकी नज़रें संजना की नजरों से जा मिली । गहरी काजल से सनी