गीतिका की बाते सुनने के बाद यूवी गीतिका को देखने लगता है और बोलता है, "अब तुम अकेली नहीं रहोगी मैं हर वक्त तुम्हारे साथ रहूंगा, तुम्हारा साया बनकर"।तब गीतिका बोलती है, "आप मुझे मेरे सवाल का जवाब दीजिए "।तब यूवी गीतिका का हाथ पकड़ कर ले जाता है और बोलता है, "पहले चलो बाकी बाते बाद में करना"।उसके बाद यूवी गीतिका को कार में बैठा देता है और खुद ड्राइव करने लगता है। गीतिका यूवी से गुस्सा हो जाती है और मुंह खिड़की की तरफ करके बैठी रहती है।तब यूवी बोलता है, "बच्चा गुस्सा क्यों हो गई हो, एक