सूखे पेड़ की छाया कहानी/ Sharovan ***नितिन ने अपने कालेज के समय से ही जिस खुबसूरत, प्यारी सी मौली को हृदय की धडकनों से बढ़कर चाहा, उसे प्यार किया और एक समय आने पर उससे विवाह करने का आमन्त्रण भी दिया, परन्तु ये उसकी किस्मत की लकीरों का फल ही था के एक मसीही युवती ने अपने परमेश्वर की सेवा को पहले सामने रख कर उसके आग्रह और निमन्त्रण को नकार दिया. परन्तु बाद में एक लम्बा अरसा बीत जाने पर जब ज़िन्दगी के किसी भटके हुए मोड़ पर नितिन को वही मौली फिर से मिल गई तो वह उसके बदले