तेरे इश्क में हो जाऊं फना - 4

  • 2.2k
  • 1.3k

शहर का सबसे महंगा होटल – एक खतरनाक रात (भाग 2)हॉल में खौफ और सस्पेंस का माहौल था। हर किसी की सांसें थमी हुई थीं। सबकी नजरें उस युवक पर टिकी थीं, जिसने अभी-अभी अपनी पहचान उजागर की थी—  दानिश सानियाल।यह नाम सुनते ही हॉल में बैठे कुछ लोगों के चेहरे पीले पड़ गए। कुछ ने धीरे से अपनी ड्रिंक उठाकर होंठों से लगा ली, ताकि घबराहट छिपा सकें। मगर जो डर उनकी आंखों में था, वह छिपाए नहीं छिप रहा था।दानिश ने शराब की बोतल घुमाते हुए टेबल पर रख दी और हल्के से मुस्कुराया।"पहचान लिया?"उस आदमी— जिसे दानिश