Chapter 3- दोस्ती की शुरुवात भाग- २ (Part 1)अगले ही दिन मिस मैरी ने प्रोजेक्ट के काम के तहत एक मीटिंग रखी थी। सभी को अपने अपने पार्टनर के साथ हाजिर होना था। अभिषेक आज पहले से ही तैयार होकर समय पर पहुंच चुका था और वह प्रिय के आने के इंतज़ार मे था। प्रिय के आते ही अभिषेक ने उसे मुस्कुराकर कहा "अच्छा हुआ प्रिय तुम समय पर आ गई " इस पर प्रिय ने कहा"हां समय पर तो आना ही था हमारी प्रोजेक्ट की मीटिंग जो थी आज "इतना कहते ही मिस मैरी ने प्रोजेक्ट की डिटेल्स देना