गौरवनगर – अंधकार का तूफ़ानतानाशाह आकाश ठाकुर की योजना अब पूरी तरह से स्पष्ट हो चुकी थी। उसने सेना को पूरी ताकत के साथ गौरवनगर पर हमला करने का आदेश दिया था। उसका उद्देश्य न केवल विद्रोहियों को खत्म करना था, बल्कि पूरे शहर को सबक सिखाना था कि तानाशाह का विरोध करने का क्या अंजाम होता है।पियाली और उसकी टीम इस हमले की जानकारी से पहले ही सावधान हो चुकी थी। शिवेंद्र के कबूलनामे ने उनकी योजना को और भी तेज कर दिया था।“यह अब सिर्फ हमारी लड़ाई नहीं है। यह जनता की लड़ाई है। हमें हर नागरिक को