महाशक्ति – एपिसोड 26"रहस्यमयी द्वार और काल की चाल"काशी में हलचल बढ़ चुकी थी। मंदिर की दीवारें कंपन कर रही थीं, गंगा की लहरें उग्र हो उठी थीं, और आसमान में अजीब-सी गड़गड़ाहट गूँज रही थी। अर्जुन और अनाया समझ चुके थे कि यह कोई सामान्य घटना नहीं थी—यह एक युद्ध की पूर्व सूचना थी।वीरभद्र ने अर्जुन की ओर देखा, "समय बहुत कम है, अर्जुन! शिवजी की भविष्यवाणी की पहली परीक्षा यही है कि क्या तुम इस द्वार को पार कर सकते हो।"अर्जुन ने अपनी मुट्ठी भींच ली। उसे समझ आ गया था कि यह केवल बाहरी शक्ति से पार