महाशक्ति – एपिसोड 25"काशी में छिपा रहस्य"अर्जुन और अनाया जैसे ही काशी के पवित्र भूमि पर पहुँचे, उन्हें वहाँ की दिव्यता का अनुभव हुआ। चारों ओर मंदिरों की घंटियाँ गूँज रही थीं, गंगा की लहरें शांत होकर भी एक रहस्यमयी संदेश दे रही थीं। लेकिन इस शांति के पीछे एक अनजानी बेचैनी भी थी।काशी महादेव मंदिर में प्रवेश करते ही एक वृद्ध साधु उनके सामने आए। उनकी आँखों में अद्भुत तेज था।"तुम्हारी प्रतीक्षा थी, अर्जुन और अनाया," साधु ने गंभीर स्वर में कहा।अर्जुन और अनाया ने हाथ जोड़कर प्रणाम किया।"महादेव के इस पवित्र स्थान पर हम आपकी सेवा में उपस्थित