पाठकीय प्रतिक्रिया पुस्तक –डायरेक्टर(उपन्यास )लेखक-प्रफुल्ल प्रभाकर ,प्रकाशक-दीपक प्रकाशन जयपुर ,प्रथम संस्करण पेज 248 मूल्य-725 रु. यशवंत कोठारी फ़िल्मी दुनिया ग्लेमर की दुनिया है ,इस में चमक,दमक भी है और अँधेरे स्याह पन्ने भी है .कई साहित्यकार इस फ़िल्मी दुनिया में गए और असफल हो कर वापस आये कई सफल हो कर वही जम गए. नाम व नामा कमाने में व्यस्त हो गए .लेकिन सफलता के चक्कर में साहित्य पीछे रह गया ,वे आगे निकल गए .इसी दुनिया के अपने खट्टे मीठे अनुभवों को आधार बना कर प्रफ्फुल प्रभाकर ने इस उपन्यास का ताना बाना बुना है , फिल्म को बनाने