रश्मि अपने घर में बैठी अपनी फैमिली के साथ खाना खा रही थी। खाना खाते समय रश्मि अपनी फैमिली से बात करते हुए हंसी मजाक कर रही थी। रश्मि अपनी फैमिली के साथ खुश थी और उसे कल का भी बेसबरी से इन्तजार था। क्योंकि वो अभी 11 क्लास में थी। ( रश्मि 16 year की है। रश्मि की आंखें काली और गहरी थी। उसके बाल उसकी कमर तक लटके हुए और थोड़े घुमराले थे। रश्मि पतली और बहुत खुबसूरत थी। अगर कोई उसे देखले तो उस पर से नजर ना हटे। रश्मि बचपन से ही पढ़ाई अच्छी थी। उसे पढ़ने