फिर बादल अपना लेपटॉप खोलता है और उस शख्स के बारे में जो जानकारी उसके बारे में है उसे खंगालता है. लेकीन बादल को उस जानकारी में ज़ेबा का जिक्र कहीं मी दिखाई नहीं देता है. फिर बादल अपने अफसर को एक मेल भेजता है और कहता है की उसे उस शख्स की और जानकारी चाहिए वह भीजवाइये. बादल के मेल जवाब में यह लीखकर आता है कीहमारे पास जीतनी भी जानकारी थी वह तुम्हें दे दी गयी है. इसके आगे की और जानकारी तुम्हे जुटानी है. अब बादल सोचता है की आगे का कार्य उसे खुद ही नीपटाना है