'शालीमार' का रिक्रिएशन. . . (एक विचार)

  • 240
  • 78

शालिमारहाल ही के कुछ वर्षों में कई ऐसी फिल्मों का निर्माण हुआ है, जिनमें या तो किसी पुरानी हिट फिल्म का रिक्रिएशन करके उसे दर्शकों के सामने रखा गया या पुरानी फिल्म को आधुनिक समय के लिहाज़ से उसे थोड़े परिवर्तन के साथ बनाया गया। ऐसी कुछ फिल्मों में हम सहज ही 'अग्निपथ', 'डॉन', 'जंजीर' का नाम ले सकते हैं।लेकिन क्या किसी ऐसी फिल्म को भी दोबारा बनाया जा सकता है; जिसे दर्शकों ने नकार दिया हो, लेकिन उनकी असफ़लता के बावजूद वह फ़िल्म इतिहास में आज  ही बहुत ख़ास मानी जाती हो।यह विचार थोड़ा अलग जरूर है लेकिन यह