राज रोज़ रात के वक्त नौ बजे की मेट्रो ट्रेन से अपने घर जाता था। हर-रात की तरह उस रात भी राज अपने घर जाने के लिए मेट्रो स्टेशन पहुंचता है और ट्रेन का इंतजार करने लगता है। हर बार की तरह ट्रेन अपने समय में आई थी। राज ट्रेन में चढ़कर एक सीट में बैठ जाता है। थोड़ी देर बाद उसकी नजर एक लड़की में जाती है,उसे उस लड़की को देखकर थोड़ा अजीब लगता है क्योंकि वह 5 महीनों से इसी मेट्रो ट्रेन से घर जाता है मगर इतने दिनों में उसके अलावा इस ट्रेन में कोई भी नहीं