बस इस तरह क्रिक और नकचडी की दोस्ती प्यार मे बदली गई और बिना प्यार किये ही उनका ब्रेकअप हो गया । उन्हे तो ठीक से प्यार भी नही मिला और बदनाम तो ऐसे हुवे की प्यार मोहब्बत के बादशाह थे।"वो केहते है ना की पहली नजर मे प्यार के लिये दिल जिसे चुनता है वो अपना हो या ना हो लेकिन दिल पर राज उसिका ही रेहता है । "क्रिक और नकचडी एक दूसरे को भूल ही नही पा रहे थे और कोरोना लॉक डाउन की छुटिया बढ़ती ही जा रही थी । क्रिक ने नकचडी को सोर्री बोलने के