बन्धन प्यार का - 42

  • 264
  • 75

ऋषि सुवर्ण ने सोचा अगर मैं न  जाऊं तो भोले हमेशा के लिये वही रह जाएंगे और शिव को रोकने के केलिय ऋषि ने जल समाधि ले ली।फिर वे भेदा घाट आ गए।वहा पर वे वोट में बैठ गए थे।वोट वाला उन्हें झील के बारे में बताते हुए बताने लगा।कौन कौन सी फीलम कि शूटिंग उस जगह हुई हैं।और वे घूम कर वापस लौट आये थे।"कैसा लगा?"कांता ने पूछा था"अच्छा"हिना ने जवाब दिया था।और अगले दिन वे ग्वारीघाट घूमने गए थे।वहां पर कई मंदिर औऱ गुरुवार भी है। और दस दिन रहकर वे वापस दिल्ली लौट आये थे।हिना रोज दिल्ली