.... वो कुछ दिन.....ये इंसिडेंट रियल है जोकि मेरे ही साथ हुआ है.... मुझे भी इन भूत प्रेत, आत्मा में कोई विश्वास नही था,, लेकिन इसके बाद सब विश्वास है...........यमुना किनारे बसा एक घाट है.. जहाँ अस्थियो का विसर्जन होता है साथ ही तंत्र क्रिया के लिए भी प्रख्यात है,, मै अपनी फैमली के साथ किसी खास मौके पर आई जहाँ मेरे भाई को से मेरे पैरेंटस ने पूजा करवाई,, मैं भी काफी खुश थी लेकिन इनन सबसे अंजान क्योंकि मुझे कभी इन सब पर विश्वास ही नही था, ये टोटका, क्रिया वगैरह पर... उसी दौरान सीढ़ियों से उतरते वक्त