कुछ देर बाद ही सारे दुकान दार आ गए और फिर माया ने सबको बुलाया और कहा कि सबसे पहले बनारसी साड़ी दिखाओ।बंशी लाल ने बहुत सारे बनारसी साड़ी दिखाएं और फिर माया ने संजना के लिए गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी पसंद कर लिया। और फिर बोली कि ब्लाउज़ मैचिंग भी दे दिजिए।संजना ने कहा दीदी ज्यादा साड़ी नहीं ले है।माया ने कहा हां ठीक है मैं बोल देती हुं तुम ये ब्लाउज़ देख लो।संजना ने वो ब्लाउज लेकर चली गई।कुछ देर बाद आकर बोली कि ठीक है।माया ने कहा मम्मी आप सपना और चाची के लिए भी साड़ियां