तेरे इश्क में हो जाऊं फना - 2

  • 624
  • 318

तभी एक खूबसूरत औरत एक-दूसरे में पूरी तरह डूबे हुए थे। उनका रोमांस अपने चरम पर था। वह आदमी अपनी बाहों में औरत को जकड़े हुए था, उसकी सुराही जैसी गर्दन पर हल्की-हल्की सांसें छोड़ते हुए उसे किस कर रहा था। औरत ने मुस्कुराते हुए उसकी पीठ पर हाथ फेरा।तभी उसके कानों में फोन की घंटी की आवाज़ पड़ी। उसने हल्की झुंझलाहट से टेबल की ओर देखा और फिर उस आदमी से कहा, "डार्लिंग, तुम्हारा फोन बज रहा है!"लेकिन आदमी इस वक़्त किसी और ही दुनिया में था। उसने औरत की गर्दन पर और गहरा किस करते हुए कहा, "फोन