खोए हुए हम - 20 (अंतिम भाग)

  • 864
  • 1
  • 276

खोए हुए हम – एपिसोड 20 (फ़ाइनल एपिसोड)नई सुबह, नया जीवनउत्तराखंड की पहाड़ियों में बिताए कुछ हफ्तों ने निशा और अयान के जीवन को पूरी तरह से बदल दिया था। निशा अब पहले जैसी नहीं रही थी। उसकी आँखों में आत्मविश्वास था, और दिल में सुकून। ऋत्विक की दी हुई सारी तकलीफ़ें अब अतीत बन चुकी थीं, और उसके सामने एक नया भविष्य खड़ा था—अयान के साथ।एक दिन सुबह, जब सूरज की किरणें पहाड़ियों को सोने की तरह चमका रही थीं, अयान और निशा पहाड़ी के किनारे बैठे थे।"क्या तुम्हें कभी डर नहीं लगता कि जो हुआ वो फिर से