मोक्ष मार्ग को महापरिनिर्वाण - अयोध्या के पुजारी सत्येंद्र जी महाराज

  • 228
  • 54

मोक्ष का महाप्रयाण-सत्येन्द्र दास जी महाराज---संसार उन्ही को जानता समझता और  स्मरण करता है जिन्हें समग्रता के साथ वैश्विक स्तर पर पहचान प्रतिष्ठा प्राप्त होती है ।जबकि बहुत से लोग ऐसे होते है  संसार मे  जिनका जन्म जीवन सम्पूर्णता के साथ भले ही न जाना जाय न पहचाना जाय फिर भी उनके जीवन पथ द्वारा समाज समय मे किये गए कार्य उपलब्धियों को कहीं से कम करके नही आंका जा सकता। ऐसे बहुत से व्यक्तित्व है जिन्होंने अपने जीवन मूल्यों संघर्षों से समाज समय को नई पहचान प्रतिष्ठा  प्रदान करते हुए नए आयाम अध्याय का सृजन करते हुए नई अवधारणा