Rebirth of my Innocent Wife - 4 - ईशानी तुम कहाँ गायब थी इतने दिन

  • 351
  • 120

पीयूष चलकर एक रूम में आया उसने दरवाजा ठकताया।ठक ठक ठक।दरवाजे क अंदर से आवाज आई । वो एक  गंभीर आवाज थी जो पियूष को  अंदर आने को बोल रहा था।पीयूष ने अपना सर झुकाते हुए अंदर गया और सामने बैठे शख्स को देखकर बोला हुकुम सा उस लड़की को होश आ गया है और उसका नाम इशानि मेहरा है वो यही मेहरा परिवार की बड़ी बेटी है।पीयूष की बात सुन उस आदमी ने अपना सर उठाया और अपनी गहरी आंखों से पियूष को देखते हुए कहा ठीक है तब उसे उसके घर भेज दो उसका यहां कोई काम नहीं है