एक कमरे में एक लड़की बेहोश पड़ी हुई थी ।वहीं दो-चार लोग उस बेहोश लड़की को देख रहे थे तभी वहां एक नीली आंखों वाला शख्स आता है । और उस लड़की को देखते हुए अपनी गंभीर आवाज में कहता है होश आया इसे। जिस पर वो दो डॉक्टर जो आगे खड़े हुए थे उन्होंने अपना सर झुका कर कहा नहीं हुकुम सा,अभी तक तो नहीं आया है।हम चेक कर रहे है पता नहीं इसे क्या हुआ है।कि 2 दिन से ये उठी नहीं है।जिस पर वो शख्स अपनी गहरी आवाज में कहता है उठाओ इसे और जल्दी से इसके घर भेजो