तेरा...होने लगा हूं - 25

  • 612
  • 291

काया ब्रिज काका को रोक कर वही क्रिश के पास चेयर पर बैठते हुए पूछती है"क्या आप मुझे बिल्कुल पसंद नहीं करते?"इस सवाल से सब की नजरें क्रिश पर ही टिकी हुई थी जैसे काया ने उनकी जिंदगी और मौत का सवाल पूछ लिया हो। क्रिश कुछ पल खामोश रहा फिर" no"कहते हुए सिर  ना में हिला देता है।वो दोनों हाथ बांधे  नीचे सर झुका कर बैठे हुए था। काया सिर टेढ़ा किए उसकी झुकी नजर को देखते हुए"तो मैं चली जाऊं या रात के 9:00 बजे तक रुकूं?"क्रिश कुछ नहीं बोला और काया कुछ सोचने की एक्टिंग करते हुए"Ummmm