फिल्म रिव्यु नादानियाँ मार्च के प्रथम सप्ताह में एक हिंदी फिल्म ‘ नादानियाँ ‘ रिलीज हुई है . इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर के तले करण जौहर , अपूर्वा मेहता , अदर पूनावाला और सोमेन मिश्रा ने किया है . इसके निर्देशक हैं डेब्यू डायरेक्टर शौना गौतम . ‘ नादानियाँ ‘की पटकथा इशिता मोइत्रा , रीवा राज़दान कपूर और जेहन हांडा द्वारा लिखी गयी है .