राजा महेन्द्र प्रताप सिंह: एक गुमनाम सम्राट(भाग 1: क्रांति की आहट) परिचय:-भारत के स्वाधीनता संग्राम में अनेकों महापुरुषों ने अपने प्राणों की आहुति दी, संघर्ष किया और इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हुए। लेकिन कुछ ऐसे वीर भी थे, जिन्होंने अपना जीवन मातृभूमि के लिए समर्पित कर दिया, परंतु उनके योगदान को वह स्थान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे। ऐसे ही एक वीर स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी और समाज सुधारक थे राजा महेन्द्र प्रताप सिंह। वे न केवल ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़े, बल्कि भारत के बाहर भी क्रांति की चिंगारी सुलगाई। वे एक योद्धा, एक पत्रकार, एक राजनेता