बारिश बहुत तेजो से झमाझम बरस रही थी।वही एक लड़की सड़क पर भागे जा रही थी। उसके पीछे एक लड़का हाथों में चाकू लिए उसके पीछे भाग रहा था।वो लड़की बेहद ही सुंदर थी लेकिन इस वक्त उसके शरीर में कई सारे चोटे लगी हुई थी। । वो लड़की बार-बार पीछे मुड़कर देख रही थी।कहीं वो लड़का फिर से उसके पीछे तो नहीं आ रहा था।तभी उसकी नजर उस लड़के पर पड़ी । उस लड़के को देखकर ईशानी चिलाते हुए बोली, "नहीं अजय प्लीज ऐसा मत करो । तुम्हें जो चाहिए था मैंने दे दिया प्लीज मुझे मत मारो मुझे अपनी मम्मी