सफरनामा - एक सच्ची दोस्ती की कहानी

  • 1.8k
  • 306

Hi, दोस्तों! मेरा नाम सिद्धार्थ है, और मैं अभी अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया स्थित साक्रेमेंतो शहर में रहता हूँ| मैं यहाँ एक मल्टीनेशनल टेक कम्पनी में एंड्रॉइड एप डेवलपर के रूप में कार्य करता हूँ| आज मैं आपको अपने जीवन की उस घटना की कहानी सुनाने जा रहा हूँ, जिसका सम्बन्ध मुझसे जुड़े एक बेहद खास व्यक्ति से है| ये उस खास व्यक्ति के मेरे जीवन में आने की कहानी है, जो काफी ऊँचे-नीचे रास्तों से होते हुये अपने मुकाम तक पहुँचती है| तो आइये, समय को बर्बाद किये बिना सीधे कहानी की शुरुआत करते हैं| ये कहानी वर्ष 2005 में