यह मैं कर लूँगी - भाग 12

  • 474
  • 150

(12) रिप्लाय में मैंने स्वीकृति दे दी। पर हृदय का जख्म ताजा हो गया। और फिर पन्द्रह-बीस दिन में मैंने जैसे-तैसे उसे भुला पाया तो, फिर एक मेल मिला, "दाम्पत्य" मैं अपने पति के बगल में सो रही थी... और वह फेसबुक पर लाॅग इन हुआ, अचानक एक सूचना मिली उसे, एक महिला ने उसे जोड़ने के लिए कहा था। उसने मित्र अनुरोध स्वीकार कर लिया। फिर एक संदेश भेजकर पूछा, "क्या हम एक दूसरे को जानते हैं?" उसने जवाब दिया: "मैंने सुना है कि तुम्हारी शादी हो गई है लेकिन मैं अब भी तुमसे प्यार करती हूँ।" वह अतीत